अभिनेता इमरान खान अब टैक्सियों पर चिपका रहे ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ के पोस्टर

अभिनेता इमरान खान अब टैक्सियों पर चिपका रहे ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ के पोस्टर

अभिनेता इमरान खान अब टैक्सियों पर चिपका रहे ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ के पोस्टरमुंबई : अभिनेता इमरान खान अपने मामा आमिर खान के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए अपनी नई फिल्म `मटरू की बिजली का मन्डोला` के पोस्टर टैक्सियों पर चिपका रहे हैं। 29 वर्षीय इमरान ने सोमवार को यहां कहा कि चौबीस साल पहले आमिर मामा ने अपनी फिल्म `कयामत से कयामत तक` के पोस्टर चिपकाए थे। मुझे याद है उन्होंने मुझे बताया था कि कैसे वह और उनकी अम्मी बांद्रा की सड़कों पर घूम-घूमकर रिक्शा चालकों से उनके रिक्शे पर पोस्टर चिपकाने की इजाजत लेते थे और उन्हें बताते थे कि वह इस फिल्म के हीरो हैं।

उन्होंने कहा कि 24 साल बाद वह भी यही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिक्शा, बस या फिर टैक्सी हो, उनके शहर में जन परिवहन बहुत महत्वपूर्ण है और ये इस शहर की जिंदगी रहे हैं। ये लोगों से सम्पर्क करने का आसान जरिया हैं। विशाल भारद्वाज निर्देशित `मटरू की बिजली का मन्डोला` में अनुष्का शर्मा, पंकज कपूर और शबाना आजमी ने भी अभिनय किया है। फिल्म 11 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 27, 2012, 11:55

comments powered by Disqus