अमिताभ को भाया ‘कोलावरी दी’ - Zee News हिंदी

अमिताभ को भाया ‘कोलावरी दी’

 

नई दिल्ली : बालीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को धनुष अभिनीत गीत ‘कोलावरी दी’ की धुन बहुत पसंद आई है। तमिल फिल्म कलाकार धनुष द्वारा लिखा और गाया गया यह गीत उनकी आगामी फिल्म ‘थ्री’ में है। यह फिल्म 2012 में रिलीज होगी।

 

अमिताभ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ‘कोलावरी दी’ के लिए धनुष को बधाई दी है। इस गीत को यू-ट्यूब पर 14 लाख लोग देख चुके हैं। अमिताभ ने लिखा, ‘काफी चर्चा वाले ‘कोलावरी दी’ हाल में सुना, यह बहुत वास्तविक और आकर्षक है।धनुष और ऐश्वर्या (रजनी की बेटी) को बधाई और बहुत प्यार।’

 

धनुष नाम से चर्चित वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा ने अमिताभ को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिग बी ओर से से ट्वीट पाना बहुत सम्मान की बात है, उनका बहुत आभार। ‘कोलावरी’ को इतना बड़ा बनाने वालों को यह ट्वीट समर्पित। तमिल और अंग्रेजी शब्दों वाले इस गीत का प्रोमो 16 नवंबर को यू-ट्यूब पर जारी किया गया था।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 22:32

comments powered by Disqus