अमिताभ से मुकाबला नहीं कर सकता: आमिर

अमिताभ से मुकाबला नहीं कर सकता: आमिर

अमिताभ से मुकाबला नहीं कर सकता: आमिरनई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान महानायक अमिताभ बच्चन की काफी इज्जत करते हैं और उनका कहना है कि वह कभी भी खुद को उनकी बराबरी पर नहीं देखते और न ही कभी उनसे प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। ये दोनों कलाकार `बिग सीबीएस` के मुख्य कार्यक्रम `इंडियाज प्राइम आइकन` में एक-दूसरे के प्रतियोगी रहे हैं। आमिर जहां इस दौड़ से बाहर हो गए हैं वहीं अमिताभ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ शीर्ष तीन आइकन्स में शामिल हैं।

आमिर ने कहा कि मैं नहीं मानता कि मैं अमिताभ की बराबरी पर खड़ा हूं, मैं इसके नजदीक भी नहीं हूं। मैं उनके साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता क्योंकि मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं।

दोनों ही कलाकार एक-दूसरे के बड़े प्रशंसक हैं लेकिन इन्होंने आज तक एक भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 16:25

comments powered by Disqus