Last Updated: Monday, September 2, 2013, 19:55

लॉस एंजिलिस : अमेरिका में अगले महीने होने वाले ‘साइलेंट रीवर फिल्म फेस्टिवल’ के लिए हिंदी फिल्म ‘लुटेरा’ तथा चार भारतीय वृत्तचित्रों-लघु फिल्मों का चयन किया गया है।
विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशित और रणवीर सिंह एवं सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘लुटेरा’ का चयन महोत्सव के ‘नैरेटिव फीचर’ श्रेणी के लिए किया गया है। महोत्सव का आयोजन 17-20 अक्तूबर को रहा है।
इस महोत्सव के वृत्तचित्र एवं लघु फिल्मों की श्रेणी के लिए ‘मयोंग: मिथ..रियालिटी’, ‘चोर: द नो मैंस आइलैंड’, ‘लपेट’ और ‘आफ्टरग्लो’ का चयन किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 19:55