अश्‍लीलता मामले में मुश्किलों में घिरीं मल्लिका शेरावत

अश्‍लीलता मामले में मुश्किलों में घिरीं मल्लिका शेरावत

अश्‍लीलता मामले में मुश्किलों में घिरीं मल्लिका शेरावतज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

वड़ोदरा : अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अश्‍लीलता के एक मामले में मुश्किलों में घिर गई हैं। वड़ोदरा की एक अदालत ने मल्लिका शेरावत को सम्मन जारी कर उनसे अश्लीलता के एक मामले में 20 अप्रैल को अदालत में उपस्थित होने को कहा है।

बड़ौदा बार संघ के तत्कालीन अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने शेरावत और मुंबई के होटल जेडब्ल्यू मैरियट के मालिकों के खिलाफ जनवरी 2007 में शिकायत दायर की थी और आईपीसी की धारा 294 के तहत कार्रवाई की मांग की थी। मल्लिका पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कथित तौर पर अश्लील परफॉरमेंस देने का आरोप लगाया गया था।

तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि अदालत ने पुलिस से जांच करने को कहा लेकिन पुलिस ने बाद में यह कहते हुए रिपोर्ट दायर किया कि कोई मामला नहीं बनता।

First Published: Friday, March 8, 2013, 10:20

comments powered by Disqus