Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 15:28
लंदन : टाइटेनिक फिल्म ने हॉलीवुड अदाकारा केट विंसलेट को रातों रात सुपरस्टार बना दिया और अब वह समुद्र की गर्त में समा चुके इस जहाज को देखने के लिए कारोबारी एवं मित्र रिचर्ड ब्रानसन के साथ जा सकती हैं।
36 वर्षीय केट आजकल ब्रानसन के भतीजे नेड रॉकनरोल के साथ डेटिंग कर रही है। केट ने टाइटेनिक फिल्म में रोज की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को 11 ऑस्कर पुरस्कार मिले थे। गौरतलब है कि यह जहाज 15 अप्रैल 1912 को समुद्र के गर्त में समा गया था। इस पर सवार 1,517 लोग भी डूब गए।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 20:58