Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 17:02

नई दिल्ली : फिल्म ‘लंदन, पेरिस, न्यूयार्क’ में गायन में हाथ आजमाने वाली अदाकारा अदिति राव हैदरी अब आइटम सांग करना चाहती है। शास्त्रीय नृत्य में पारंगत अदिति ने नृत्य आधारित तमिल फिल्म ‘श्रींगारम’ से करियर की शुरूआत की थी और अब वह फिर से डांस में अपना कमाल दिखाना चाहती हैं।
अदिति ने कहा, ‘अच्छा लगेगा अगर मुझे आइटम सांग का मौका मिले। यह सांग बिल्कुल झूमने वाला होना चाहिए और यह देशी अंदाज का होना चाहिए। चूंकि मैं एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हूं इसलिए मैं उसके साथ पूरा न्याय करूंगी। गाने के बारे में मैं उतनी हिम्मत से नहीं बोल सकती लेकिन डांसिंग स्किल को लेकर मैं हाथ आजमाने को तैयार हूं।’’
अदिति हाल में ही विशेष भट्ट की ‘मर्डर 3’ में नजर आयी थी। आगामी दिनों में वह अक्षय कुमार अभिनीत ‘नाम है बॉस’ में नजर आएंगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 17:02