आखिर दीपिका ने क्यों पढ़े सैफ के कसीदे?, Deepika Padukone praises Saif Ali Khan and says he’s encouraging

आखिर दीपिका ने क्यों पढ़े सैफ के कसीदे?

आखिर दीपिका ने क्यों पढ़े सैफ के कसीदे?नई दिल्ली : अभिनेता सैफ अली खान के साथ चार फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज कल सैफ का गुणगान कर रही है। दीपिका ने कहा है कि सैफ काम के दौरान अपने साथी कलाकारों का हौसला बढ़ाते हैं।

दीपिका ने कहा,‘सैफ अपने साथी कलाकारों का हौसला बढ़ाने वाले व्यक्ति है। वह सेट पर काफी मनोरंजन करते हैं। वह काफी मजाकिया इंसान हैं। मुझे उनके साथ काम करने में हमेशा मजा आता है।’

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने वाली 27 वर्षीया अभिनेत्री की सैफ के साथ पहली फिल्म ‘लव आज कल’थी।

इसके बाद दीपिका फिल्म ‘आरक्षण’, ‘कॉकटेल’ और ‘रेस-2’ में सैफ के साथ आ चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 21:04

comments powered by Disqus