Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 16:04
मुंबई : बॉलीवुड में अपना संतोषजनक और शानदार करियर समाप्त करने के बाद आमिर खान की तमन्ना आत्मकथा लिखने की भी है। आमिर ने कहा, ‘मैं आत्मकथा लिखना पसंद करुंगा। मैं जब अपने जीवन, करियर, संबंध, फिल्म और अनुभवों को देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे एक आत्मकथा लिखनी चाहिए। मैं अपने अनुभव बांटना चाहता हूं,लेकिन यह एक कठिन काम है।’
46 वर्षीय इस अभिनेता ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर अपने चाचा की फिल्म 'यादों की बारात' में की थी। पेशेवर अभिनेता के तौर पर 1984 में उनकी पहली फिल्म 'होली' आई और 1988 में उनकी 'कयामत से कयामत तक' फिल्म ने व्यावसायिक सफलताएं हासिल की।
लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, तारे जमीन पर और 3 इडियट्स उनकी सफल फिल्मों में शामिल हैं। इस माह आमिर और उनकी पत्नी किरन राव ने उनके पुत्र आजाद राव खान के जन्म की घोषणा की थी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 21:34