Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 13:42

मुंबई : आमिर खान की नई फिल्म `तलाश` को दर्शक बेसब्री से तलाश रहे हैं, तभी तो कुछ सिनेमा घरों ने 25 नवंबर को ही इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी और दर्शकों ने धड़ल्ले से टिकट खरीदे। फिल्म शुक्रवार को पर्दे पर लगने जा रही है। अपराध और रोमांच पर आधारित फिल्म तलाश `3 इडियट्स` के बाद आमिर की पहली फिल्म है। फिल्म की निर्देशक रीमा कागती हैं। इसमें करीना कपूर और रानी मुखर्जी भी हैं।
आमतौर पर शुक्रवार को आने वाली फिल्म के लिए एडवांस्ड बुकिंग सोमवार को शुरू होती है और मल्टीप्लेक्स बुकिंग काउंटर बुधवार को खोलते हैं। सिनेमा हॉल श्रंखला सिनेमैक्स इंडिया लिमिटेड के राष्ट्रीय विपणन प्रमुख गिरीश वानखेड़े ने एक बयान में कहा कि दर्शकों द्वारा फिल्म के बारे में काफी पूछताछ किए जाने के कारण हमने पूरे देश में सिनेमैक्स मल्टीप्लेक्सों में एडवांस्ड बुकिंग रविवार से ही शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। पहले ही दिन 700 टिकट बिके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 13:35