आमिर के अभियान को मिला गहलोत का साथ - Zee News हिंदी

आमिर के अभियान को मिला गहलोत का साथ

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
जयपुर : कन्या भ्रूण हत्या के मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेता और ‘सत्यमेव जयते’ टीवी शो के प्रस्तोता आमिर खान ने बुधवार को यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और इस मामले में छह साल पहले किए गए स्टिंग ऑपरेशन के मुकदमों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने का विशेष अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आमिर को आश्वासन दिया कि वह राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में अनुरोध करेंगे। मुलाकात के बाद आमिर और गहलोत ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया।

 

आमिर ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने जैसे जनता से जुड़े 13 और मुद्दे जनता के बीच लेकर आऊंगा, लेकिन इसको जानने के लिए आपको रविवार तक इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना समाज के लिए अहम मुद्दा है।  आमिर खान ने कहा, ‘मेरा काम लोगों के दिलों तक पहुंचकर दिल की बात कहना भर है। वो मानते हैं या नहीं यह उनका काम है। कन्या भ्रूण हत्या का अपराध शयन कक्ष से शुरू होता है और मेरा प्रयास है कि जो लोग यह अपराध करने की सोच रहे हैं वे स्वयं अपने दिल से पूछें कि मैं जो कुछ करने जा रहा हूं क्या वो ठीक है।’

 

‘सत्यमेव जयते’ के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने को लेकर टीवी धारावाहिक के पहले एपीसोड के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मिलने की इच्छा जाहिर करने पर जयपुर आए आमिर खान ने कहा कि बदलाव घर से शुरू होता है और यही मेरा मकसद है। सरकार, प्रशासन और पुलिस अपना काम करे और देशवासी अपना काम करे। मेरा मानना है कि लोगों में एक दिन जज्बा पैदा होगा और समाज में बदलाव जरूर आयेगा। आमिर ने कहा, ‘जो बदलाव मेरे दिल में आया है और मेरी बातें सुनकर लोगों के मन में बदलाव आया है। मैं चाहता हूं कि वही बदलाव आपके दिलों में भी आए। मैं 13 अलग-अलग मुद्दे समाज के सामने लेकर आऊंगा। फिलहाल मैंने एक मुद्दा जनता के सामने रखा है।’

 

उन्होंने कहा कि ‘तारे जमीं पर’ के माध्यम से परिवार में बच्चों के प्रति बदलाव शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हर हिन्दुस्तानी यह कार्यक्रम देखे, बस इतना ही मैं चाहता हूं। उन्होंने कहा कि एपीसोड के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाने की जरूरत महसूस हुई तो जरूर जाऊंगा, मेरा काम लोगों के दिल को छूना है। मेरा दिल कह रहा है। इसलिए मैं यह काम कर रहा हूं।’ आमिर खान ने कहा, ‘मेरा बस इतना काम है कि कन्या भ्रूण हत्या करने वाले लोगों के मन में यह भाव पैदा करूं कि मैं ऐसा नहीं करूंगा और परिवार में भी ऐसा नहीं होने दूंगा। हम अपनी जगह क्या कर सकते है, यही दिल में बैठाना है।’

 

‘सत्यमेव जयते’ के पहले एपिसोड में दिखाये गये राजस्थान के दो पत्रकारों द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को लेकर छह साल पहले किए गए स्टिंग ऑपरेशन की चर्चा करते हुए आमिर खान ने कहा, ‘दोनों पत्रकारों ने बहादुरी का काम किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया अदा करते हुए आमिर ने कहा कि मुझे वक्त दिया और राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को लेकर चल रही योजनाओं और प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी है।’

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की एक प्रक्रिया है और राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने का अनुरोध किया जाएगा। ‘सत्यमेव जयते’ जैसा नाम वैसा काम कर दिखाया है आमिर खान ने, यह अपने आप में बड़ा काम है। उन्होंने कहा कि आमिर खान फिल्मों में अति व्यस्त रहने के बावजूद कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के मुद्दे को अहमियत दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने ‘सत्यमेव जयते’ का पहला एपीसोड देखा नहीं था, लेकिन मैंने जानकारी लेकर रात को ही अधिकारियों की बैठक बुलाकार कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।’ उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए 13 मई को प्रदेश भर के स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है।

First Published: Thursday, May 10, 2012, 11:22

comments powered by Disqus