आमिर खान ने पेश की 'नई मिसाल', 150 करोड़ रुपये को नकारा

आमिर खान ने पेश की 'नई मिसाल', 150 करोड़ रुपये को 'नकारा'

आमिर खान ने पेश की 'नई मिसाल', 150 करोड़ रुपये को 'नकारा'ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता और मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान न केवल अपनी एक्टिंग और सामाजिक सरोकारों को लेकर औरों से अलग हैं, बल्कि उन्‍होंने बाजारवाद के इस युग में पैसों को ज्‍यादा तरजीह न देकर भी एक मिसाल कायम की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने अब 150 करोड़ रुपये के एक विज्ञापन (एडवरटाइजिंग) कॉन्‍ट्रैक्‍ट को ठुकरा दिया है।
गौर हो कि बॉलीवुड के कलाकारों, दिग्‍गज क्रिकेटरों को एक से बढ़कर एक विज्ञापन के कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिलते हैं और बदले में उन्‍हें भारी भरकम रकम मिलती हैं। परंतु ज्‍यादा विज्ञापन डील हासिल करने की इस होड़ के बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने 150 करोड़ रुपये के विज्ञापन कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक आमिर खान सामाजिक मुद्दों से जुड़े एक टीवी शो पर इन दिनों कार्यरत हैं। बीते दिनों `सत्‍यमेव जयते` नामक शो के जरिये आमिर ने एक नई मिसाल कायम की है। इस शो का व्‍यापक सकारात्‍मक असर भी देखने को मिला। बताया जा रहा है कि आमिर ने इन दिनों अपने सारे कॉन्‍ट्रैक्‍ट खत्म कर दिए हैं।
आमिर ने कहा भी है कि वह वैसे विज्ञापन करेंगे जो अतुल्य भारत के अभियान का हिस्सा होगा। उन्होंने अपने सभी विज्ञापन कॉन्‍ट्रैक्‍ट रद कर दिए हैं। इस समय आमिर अपने टीवी शो के दूसरे सत्र पर काम शुरू करने में मग्‍न हैं।

वैसे आमिर अपनी मां जीनत हुसैन के साथ हज यात्रा के लिए शुक्रवार को सउदी अरब गए हैं। हज पर जाने की ख्‍वाहशि को देखते हुए अभिनेता ने अपनी मां से किया वादा निभाया है।

First Published: Monday, October 22, 2012, 11:54

comments powered by Disqus