आमिर खान होंगे छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेसेडर!

आमिर खान होंगे छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेसेडर!

आमिर खान होंगे छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेसेडर! बिलासपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि फिल्म अभिनेता आमिर खान को छत्तीगसढ़ का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जा सकता है और वह यहां की मुख्य पैदावार धान का प्रचार कर सकते हैं। राज्य के कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो मार्च तक फिल्म अभिनेता आमिर खान छत्तीसगढ़ के ब्रांड एम्बेसेडर होंगे।

उन्होंने बताया कि आमिर खान उसी तरह छत्तीसगढ़ की आन-बान और शान बन चुकी धान की उत्रत पैदावार का प्रचार-प्रसार करेंगे। जिस तर्ज पर गुजरात प्रदेश के ब्रांड एम्बेसेडर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार करते हैं।

साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 99 लाख टन धान की रिकार्ड पैदावार हुई है। असमय वर्षा और तकनीकी दृष्टि से कृषि भूमि का रकबा कम होने के बावजूद राज्य के कृषक वर्ग ने धान का रिकार्ड उत्पादन कर छत्तीसगढ़ को यह गौरव दिलाया है।

साहू ने कहा कि धान की फसल छत्तीसगढ़ की आन-बान और शान है। इसलिए कृषि विभाग ने इसे देश-दुनिया के सामने लाने का निश्चय किया है। इस सिलसिले में राज्य सरकार की फिल्म अभिनेता आमिर खान से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि आमिर खान एकदम नए स्वरुप में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कलाकार के रूप आमने आए हैं। यदि उनकी स्वीकृति मिली तो मार्च माह तक वे छत्तीसगढ़ प्रदेश के ब्रांड एम्बेसेडर होंगे।

एक अन्य सवाल के जवाब में साहू ने आरोप लगाया कि कांकेर जैसी घटनाओं को कांग्रेस राजनैतिक चश्मे से देख रही है। उन्होंने (साहू ने) फैसला किया है कि वे अपने क्षेत्र में राजिम कुम्भ व संगम स्थल पर अपने क्षेत्र की बालिकाओं के पैर धोकर उनका सम्मान करेंगे और बालिका सुरक्षा दिवस मनाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आयोजन शासकीय नहीं बल्कि सामाजिक स्तर पर होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 21:59

comments powered by Disqus