आमिर ने अपनी `तलाश` टीम को दिए `चुप` रहने के निर्देश

आमिर ने अपनी `तलाश` टीम को दिए `चुप` रहने के निर्देश

आमिर ने अपनी `तलाश` टीम को दिए `चुप` रहने के निर्देश ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्‍म `तलाश` 30 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्‍म में अभिनेता आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं। यह फिल्‍म अपनी शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है।
कुछ अटकलें यह भी हैं कि इस फिल्‍म के निर्देशक रीमा कागती और आमिर खान के बीच अनबन हो गई है। लेकिन इन दोनों ने इस तरह की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उनके बीच सब कुछ अच्‍छा है।

फिल्‍म जगत में अपने कामों को लेकर पूरी तरह प्रोफेशनल माने जाते आमिर खान यह नहीं चाहते हैं कि उनकी टीम इस फिल्‍म के कई अन्‍य फिल्‍मों से प्रेरित होने को लेकर कोई स्‍पष्‍टीकरण दे।

एक दैनिक के साथ बातचीत में सूत्र ने कहा कि हालांकि अफवाहें तो हैं, लेकिन आमिर ने अपनी टीम से कुछ भी नहीं कहने के लिए कहा है। वह सभी लोगों से प्रोमोस पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहते हैं।

`तलाश` की तुलना तमिल फिल्‍म अन्निया से की जा रही है, जिसमें विक्रम लीड भूमिका में हैं। लेकिन आमिर चाहते हैं कि उनकी टीम इस फिल्‍म के कंटेंट को लेकर कुछ भी कहने से बचें। अभिनेता इस मसले को लेकर रीमा और मार्केटिंग हेड के साथ संपर्क में हैं। वह हर पहलू का ध्‍यान रख रहे हैं। आमिर के अक्‍टूबर के अंत तक भारत लौटने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, उसी समय आमिर इस फिल्‍म के प्रोमो कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। ऐसे में यह आदेश जबकि आमिर की तरफ से आया है, उनकी टीम के सामने इसे मानने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं बचता है।

First Published: Thursday, September 13, 2012, 17:58

comments powered by Disqus