Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 12:29
पटना : बालीवुड में ‘मिस्टर परफेक्सनिस्ट’ के नाम से लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान ने राजधानी पटना में स्थित एक ढाबे में आज बिहार के लोकप्रिय व्यंजन लिट्टी-चोखे का स्वाद चखा। एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के कार्यक्रम में भाग लेने आये आमिर खान ने पटना शहर में स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान के पास एक ढाबे में लिट्टी-चोखे का स्वाद चखा।
आमिर खान ने एक ढाबे में लिट्टी और आलू बैंगन के चोखे का लुत्फ उठाया। हालांकि, संतोष को स्वयं पता नहीं है कि आमिर को उनके ढाबे के बारे में किस प्रकार पता चला। अपराहन करीब ढाई बजे आमिर के इस संक्षिप्त कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों की धक्का-मुक्की के कारण कई बार खलल भी पड़ा। धक्का-मुक्की के कारण कई प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी और प्रशंसकों को अपने प्रिय अभिनेता का दीदार नहीं हो सका।
‘मिस्टर परफेक्सनिस्ट’ केवल 10 मिनट ही ढाबे में ठहरे और प्रशंसकों, मीडियाकर्मियों से बात किए बिना लौट गए। प्रशंसकों से अधिक मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मियों की संख्या थी। धक्का-मुक्की के कारण ढाबे को सहारा देने वाली बल्ली भी गिर गयी, जिसे बाद में दुरुस्त किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 17:59