आमिर ने सुझाया अपराध कम करने का फार्मूला

आमिर ने सुझाया अपराध कम करने का फार्मूला

आमिर ने सुझाया अपराध कम करने का फार्मूलामेरठ : फिल्म ‘तलाश’ के लिए प्रमोशन पर मेरठ आए आमिर खान ने कहा कि अगर हर कोई जिम्मेदारी निभाए तो अपराध कम हो सकता है।

सोमवार रात को मेरठ आए आमिर पत्रकारों और पुलिस अफसरों से मेरठ में अपराध की स्थिति पर भी चर्चा कर रहे थे। जब उन्हें बताया गया कि मेरठ में 23 लाख की आबादी पर मात्र बारह सौ सिपाही हैं तो उन्होंने मुंबई का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एक करोड़ से अधिक की आबादी के बावजूद मात्र 55 हजार सिपाही तैनात हैं फिर भी अपराध दर कम है। उन्होंने कहा कि अगर हर कोई अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाए तो शायद अपराध कम हो जाएं।

आमिर खान ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध दर्दनाक स्थिति में है। मेरठ में कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से रू-ब-रू होते हुए आमिर ने कहा कि महिलाओं के अपने ऊपर होने वाले जुर्म पर खामोश नहीं रहना चाहिए बल्कि जोरदार आवाज उठानी चाहिए। यहां आमिर पुलिस की पैरोकारी करना भी नहीं भूले।

उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की तरह पुलिस की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि नेताओं और प्रशासन का पुलिस के कार्यों में हस्तक्षेप ना हो तो पुलिस भी बेहतर काम कर सकती है।

ऑनर किलिंग की घटनाओं पर आमिर खान ने कहा कि इससे रोकने के लिए कानून ही काफी नहीं है बल्कि एक स्वस्थ सोच और लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत है।

आमिर ने ऑनर किलिंग का शिकार हुए पड़ोस के बुलंदशहर जिले के भाटगढ़ी निवासी अब्दुल्ला हाकिम की मौत पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि यह जोड़ा उनके टीवी शो सत्यमेव जयते का हिस्सा बन चुका था। आमिर ने कहा कि रिसर्च के दौरान इस जोड़े का साक्षात्कार लिया गया था जिसमें उन्होंने हत्या की आशंका जताई थी।

आमिर ने कहा कि पुलिस को अगर इस घटना की जांच के संबंध में इस साक्षात्कार के टेप की जरूरत पड़ती है तो वह पुलिस को यह टेप उपलब्ध कराएंगे। उल्लेखनीय है कि अब्दुल्ला हाकिम की 22 नवम्बर को घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 14:57

comments powered by Disqus