आमिर संग दोबारा काम को इच्छुक पूनम - Zee News हिंदी

आमिर संग दोबारा काम को इच्छुक पूनम

मुंबई : अभिनेत्री पूनम जगन्नाथन ने कहा है कि वह अनकी पहली फिल्म 'देल्ही बेली' के निर्माता आमिर खान के साथ दोबारा काम करने को इच्छुक हैं। पूनम आमिर के व्यक्तित्व से इतनी आकर्षित हैं कि उन्होंने यहां तक कहा है कि वह आमिर के नए टॉक शो में दर्शक बनकर भी खुद को सौभाग्यशाली महसूस करेंगी।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आमिर के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं, 39 वर्षीय पूनम ने शुक्रवार को आयोजित फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन समारोह के दौरान कहा, '100 फीसदी, मैं आमिर के नए टीवी शो में दर्शक बनकर भी खुश रहूंगी।'

 

आमिर जल्द ही एक नया टीवी कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं। यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकार से जुड़ा होगा। पूनम ने कहा है कि उन्हें बॉलीवुड में कुछ अच्छे प्रस्तावों का इंतजार है। वह अच्छी पटकथा का इंतजार कर रही हैं लेकिन फिलहाल वह अपने अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में व्यस्त हैं।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 18:39

comments powered by Disqus