आमिर से ज्यादा पोपुलर 'सत्यमेव जयते' - Zee News हिंदी

आमिर से ज्यादा पोपुलर 'सत्यमेव जयते'


नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार आमिर खान का टेलीशो 'सत्यमेव जयते' संवेदनशील सामाजिक मुद्दों को उठाए जाने के कारण काफी लोकप्रिय हो रहा है। ऑनलाइन गूगल सर्चेज पर कराए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि इस शो की लोकप्रियता आमिर से कहीं ज्यादा है।

 

'सत्यमेव जयते' की पहली कड़ी छह मई को स्टार प्लस पर प्रसरित हुई थी। उस समय तक लोगों को पता नहीं चल पाया था कि इस शो की अवधारणा क्या है। लेकिन आमिर द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में अब कन्या भ्रूणहत्या, बाल यौन शोषण जैसे मुद्दों पर पीड़ितों से सीधी बात सुनने में दर्शक काफी दिलचस्पी लेने लगे हैं।

 

गूगल इंडिया के अनुसार, देश में इंटरनेट का उपयोग करने के आदी लोग इस शो के लिए अधिक से अधिक तथ्यों की तलाश कर रहे हैं। लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए इसकी तुलना 'ऑनलाइन हिट्स फॉर आमिर खान' से की जा रही है।

 

गूगल के जरिये ज्वलंत मुद्दों के बारे में तथ्यों की तलाश करने वालों की बढ़ती संख्या इस बात का संकेत है कि 'सत्यमेव जयते' की लोकप्रियता 'आमिर खान' से कहीं अधिक है।

 

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में 'सत्यमेव जयते' की लोकप्रियता सबसे अधिक है। इस मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर है और गुजरात तीसरे पायदान पर है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 21:35

comments powered by Disqus