Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 10:13
नई दिल्ली: हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ने नए रियल्टी शो सत्यमेव जयते के लिए आमिर खान की प्रशंसा की है।
89 वर्षीय अभिनेता ने टिवट्र के माध्यम से आमिर खान को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है ‘प्रिय आमिर, टीवी कार्यक्रम के लिए मिलने वाली सभी मुबारकबाद के तुम हकदार हो। बहुत खूब। हम लोगों को तुम पर गर्व है।’ आमिर को मुबारकबाद देने के बाद दिलीप ने प्रशंसकों को अपने स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा है ‘अल्लाह की दुआ से मेरा स्वास्थ्य बढ़िया है। मेरा स्वास्थ्य बढ़िया हो रहा है।
’(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 15:43