आरक्षण का प्रचार जोर शोर से - Zee News हिंदी

आरक्षण का प्रचार जोर शोर से



प्रकाश झा के बैनर तले बनी फिल्म आरक्षण रिलीज को तैयार है, साथ ही इसके प्रचार का काम भी जोरो से चल रहा है. जहां एक ओर अमिताभ उत्तर प्रदेश में इसे प्रमोट करने से वंचित रह गए वहीं पटना में प्रकाश झा के साथ मनोज वाजपेय़ी भी इसमें शामिल हुए. पूरे 15 साल के बाद अमिताभ पटना पहुंचे तो माहौल अलग ही रंग ले चुका था. हालांकि अमिताभ ने माना कि उन्हें यह पिछली बार के मुकाबले ज्यादा अच्छा लगा रहे है. फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.  

आजकल दीपिका भी इसके प्रमोशन में सभी जगह दिखाई दे रहीं हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई तक वो सब जगह जा रहीं हैं.   

आजकल दीपिका भी इसके प्रमोशन में सभी जगह दिखाई दे रहीं हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई तक वो सब जगह जा रहीं हैं. इसके साथ- साथ प्रतीक बब्बर और सैफ अली खान भी पीछे नहीं है, महानायक अमिताभ बच्चन के साथ वे सभी पिछले दिनों दिल्ली में मौजूद थे.

First Published: Saturday, August 6, 2011, 17:02

comments powered by Disqus