'आरक्षण' ने कमाए 58 करोड़ - Zee News हिंदी

'आरक्षण' ने कमाए 58 करोड़

मुंबई। प्रकाश झा की बहुचर्चित फिल्म आरक्षण ने अपने पहले सप्ताह में बॉक्सआफिस पर 58 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.  प्रकाश झा अपनी फिल्म 'आरक्षण' की सफलता से बेहद खुश हैं.

इसके प्रदर्शन से पहले उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी लेकिन पहले ही सप्ताह में इस फिल्म ने 58.5 करोड़ रुपए का व्यवसाय कर लिया है. विवादों के कारण इसके प्रदर्शन पर भी असर पड़ा था.

काफी उत्साहित प्रकाश झा ने कहा कि मैं 'आरक्षण' को मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हूं. मुझे बहुत लोगों से बधाई संदेश मिल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों के दिलों को छू रही है.

एक संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म 'आरक्षण' भारतीय शिक्षा तंत्र में जाति आधारित आरक्षण प्रणाली पर चोट करती है. इसमें दलित विरोधी टिप्पणियां होने के डर से पंजाब, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के सरकार ने इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था. मगर पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक दिन बाद ही फिल्म के प्रदर्शन पर से रोक हटा ली गई थी.

फिल्म 12 अगस्त को प्रदर्शित हुई थी. वहीं उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त को यह प्रतिबंध हटाया गया. फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, मनोज बाजपेयी और प्रतीक बब्बर ने मुख्य भूमिका निभाई है.

प्रकाश झा ने कहा, “मेरे लिए इस फिल्म को प्रदर्शित करना एक कठिन लड़ाई थी. मैं उम्मीद करता हूं कि किसी भी अन्य फिल्मकार को उन स्थितियों से न गुजरना पड़े जिनसे मैं गुजरा हूं. मैं दुनियाभर के दर्शकों से मिले समर्थन के लिए उनका बहुत शुक्रगुजार हूं. कई लोग अपना समर्थन जता रहे हैं और यह बहुत खुशी की बात है.”

 

First Published: Friday, August 19, 2011, 18:24

comments powered by Disqus