Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 03:32
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने प्रशंसकों को फिल्म 'इश्क इन पेरिस' की शूटिंग के दौरान सेट से खींची हुई तस्वीरों को लीक नहीं करने को कहा है। वैलंटाइन डे पर शूटिंग होने की वजह से वह पूरे दिन अपने चाहने वालों से भी घिरी रही।
प्रीति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, वैलंटाइन का दिन काफी व्यस्त रहा। मैं अपने कई प्रशंसकों से मिली, जिन्होंने मुझे बहुत सारे गुलाब दिए। मेरा सभी प्रशंसकों से एक विनम्र अनुरोध है कि आप शूटिंग देखने आए , जितनी चाहें उतनी तस्वीरें खींचे लेकिन उन्हें इंटरनेट पर प्रदर्शित न करें क्योंकि यह फिल्म पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। यह प्रीति के निर्माण में बन रही पहली फिल्म है।
'इश्क इन पेरिस' एक भारतीय-फ्रांसीसी परियोजना हैं, जिसमें प्रीति आधी भारतीय व आधी फ्रांसीसी लड़की की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन प्रेम सोनी कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 09:08