एक दूजे के हुए उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी

एक दूजे के हुए उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी

एक दूजे के हुए उदिता गोस्वामी और मोहित सूरीमुंबई : निर्देशक मोहित सूरी अपनी प्रेमिका उदिता गोस्वामी से पंजीबी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए। मंगलवार शाम मंदिर में आयोजित इस निजी समारोह में उदिता ने लाल लहंगा पहना था जबकि मोहित लाल रंग की शेरवानी में थे।

इस अवसर पर फिल्मकार और चाचा महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और स्माइली सूरी मौजूद थे। शादी समारोह में शिरकत करने वाले बॉलीवुड कलाकारों में दीया मिर्जा, कंगना रनाउत, जैक्वेलिन फर्नांडिस, श्रद्धा कपूर, अनुराग बसु और कुछ अन्य लोग शामिल थे। शादी के लिए स्वागत समारोह का आयोजन कल महालक्ष्मी रेस कोर्स में होगा। मोहित और उदिता के वर्ष 2005 से प्रेम संबंध रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 14:52

comments powered by Disqus