एक साथ पकड़े गए रणबीर और कैटरीना!

एक साथ पकड़े गए रणबीर और कैटरीना!

एक साथ पकड़े गए रणबीर और कैटरीना!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ एक दूसरे के साथ फिर देखे गए हैं। उनके एक साथ फिर देखे जाने के बाद बॉलीवुड में यह चर्चा जोरों पर उड़ रही है कि दोनों में एक बार फिर प्यार की खिचड़ी पक रही है।

एक पैरापाजी ने इनकी तस्वीर तब खिंची जब ये दोनों बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर की 41वीं बर्थडे पार्टी मे शिरकत करने के लिए पहुंचे । दोनों एक साथ ही एक ही कार में बैठे हुए थे तभी पैरापाजी ने इनकी तस्वीर चुपके से खींच ली।

ये दोनों कार के पीछे बैठे हुए थे जबकि रणबीर स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी के निर्देशक अयान मुखर्जी आगे बैठे हुए थे। बॉलीवुड में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पिछले दिनों इनके बीच ब्रेकअप होने के बावजूद एक बार फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं। दोनों करण जौहर की पार्टी में एक साथ काफी देर तक नाचते हुए और बातचीत करते हुए देखे गए।

(तस्वीर के लिए साभार: फिल्मफेयर)




First Published: Monday, May 27, 2013, 15:08

comments powered by Disqus