Last Updated: Friday, March 15, 2013, 09:17
सहकलाकारों से दोस्ती और मंहगी कंपनियों के राजदूत बनने के लिए चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड के बांके कलाकार रणबीर कपूर पिछले दिनों अपने मेकअप कलाकार के जख्मी हो जाने पर खासे परेशान दिखे। मनाली में करन जौहर की फिल्म `ये जवानी है दीवानी` की शूटिंग के दौरान रिफ्लेक्टर के अचानक गिर जाने से पास खड़े उनके मेकअप कलाकार हेमंत नायक जख्मी हो गए।