Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 17:43
मुम्बई : अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि शुक्रवार को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में कुछ भी गलत नहीं है और उस पर से प्रतिबंध हटाना या न हटाना पाकिस्तान सरकार पर निर्भर करता है।
आईएसआई का कुछ जिक्र आने की वजह से ‘एजेंट विनोद’ को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया है। सैफ ने कहा, ‘उन्होंने हमेशा ही हमारी फिल्मों पर प्रतिबंधों लगाया है, यहां तक कि ‘कुर्बान’ पर भी वहां प्रतिबंध लगा दिया गया। मैं महसूस करता हूं कि इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए लेकिन यह उनकी सरकार और उनके दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। मुझे नहीं लगता कि इस फिल्म में कुछ भी गलत है।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 23:13