एड शूट के लिए आमिर की 88 करोड़ की डील!-Aamir Khan walks away with Rs 88 crore deal?

एड शूट के लिए आमिर की 88 करोड़ की डील!

एड शूट के लिए आमिर की 88 करोड़ की डील!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्मी दुनिया से इतर भी महंगे हैं। बॉलीवुड की खबर पर यकीन करें तो उन्होंने एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए 88 करोड़ की डील की है। सूत्रों के मुताबिक इस डील के मुताबिक आमिर ने यह कॉन्ट्रेक्ट एक साल के लिए किया है जिसमें एक एड सीरिज के विज्ञापन उन्हें शूट करने होंगे।

ऐसा कहा जा रहा है कि पहली बार उन्होंने कमर्शियल ब्रांड का कोई ऐड किया है। ब्रांड को आमिर की फीस थोड़ी ज्यादा लगी थी लेकिन ब्रांड इस एड सीरिज को आमिर के साथ शूट करना चाहती थी। इसलिए उसे अपनी सीरीज में बदलाव लाना पड़ा और आमिर को यह रकम देने के लिए राजी हो गए। गौर हो कि आमिर खान इससे भी कुछ महंगे ऐड कर सुर्खियां बटोर चुके हैं।

First Published: Friday, May 31, 2013, 15:21

comments powered by Disqus