Last Updated: Friday, May 31, 2013, 15:41
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्मी दुनिया से इतर भी महंगे हैं। बॉलीवुड की खबर पर यकीन करें तो उन्होंने एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए 88 करोड़ की डील की है। सूत्रों के मुताबिक इस डील के मुताबिक आमिर ने यह कॉन्ट्रेक्ट एक साल के लिए किया है जिसमें एक एड सीरिज के विज्ञापन उन्हें शूट करने होंगे।
ऐसा कहा जा रहा है कि पहली बार उन्होंने कमर्शियल ब्रांड का कोई ऐड किया है। ब्रांड को आमिर की फीस थोड़ी ज्यादा लगी थी लेकिन ब्रांड इस एड सीरिज को आमिर के साथ शूट करना चाहती थी। इसलिए उसे अपनी सीरीज में बदलाव लाना पड़ा और आमिर को यह रकम देने के लिए राजी हो गए। गौर हो कि आमिर खान इससे भी कुछ महंगे ऐड कर सुर्खियां बटोर चुके हैं।
First Published: Friday, May 31, 2013, 15:21