Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 18:04

नई दिल्ली : अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को 55 वें एशिया-प्रशांत फिल्मोत्सव में बेहतरीन फिल्म और निर्देशन सहित चार श्रेणियों के लिए नामांकित किया गया है। हालांकि इस फिल्म को दो और भारतीय फिल्म ‘कहानी’ और ‘बर्फी’ के साथ प्रतिस्पर्धा करना पड़ रहा है।
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को बेहतरीन सहायक अभिनेत्री की श्रेणी :हुमा कुरैशी: और बेहतरीन कला निर्देशक (सुकाल बोस) के लिए भी नामित किया गया है।
विद्या बालन को उनकी फिल्म ‘कहानी’ के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित किया गया है जबकि ‘बर्फी’ को उसके संगीत (प्रीतम चक्रवर्ती) के लिए नामित किया गया है। इन नामांकन सूची में कई सफल फिल्मों को शामिल किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 18:04