Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 14:09
गॉडफादर जब धनबाद में शिफ्ट होते हैं और वासेपुर के गैंग्स को चलाने का जिम्मा उठाने का दावा करने के साथ ही जब बिहारी अंदाज़ में कहते हैं कि ‘वो कह के लूंगा’ तो ठेठ देसी अंदाज पसंद करने वाली पीढ़ी इस जुमले का रस तो लेती ही है, बाहर कान समारोह में भी यह फिल्म उन समीक्षकों एवं आलोचकों को चौंका देती है जो हिंदी फिल्मों को एक सीमित परिपाटी में बांध कर देखते आए हैं।