ओबामा से फिर होगी आमिर खान की मुलाकात? Aamir Khan

ओबामा से मिलेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट ?

ओबामा से मिलेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट ?ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : इस साल नामचीन प्रत्रिका ‘टाइम’ के कवर पेज पर जगह बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात हो सकती है।

आमिर इस समय अपनी अगली फिल्म ‘धूम 3’ की अमेरिका में शूटिंग कर रहे हैं। चर्चा है कि आमिर ने न्यूयार्क में आयोजित होने वाले एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए कुछ दिन शूटिंग रोकने को कहा है। इस समारोह में ओबामा भी शिरकत कर सकते हैं।

ओबामा के भारत दौरे के समय आमिर उनसे मिल चुके हैं। ओबामा ने उस समय आमिर को अमेरिका आने और अपनी फिल्म का प्रचार करने का न्योता दिया था।

एक समाचार पत्र के मुताबकि आमिर ने कहा, ‘एक समारोह जिसमें ओबामा शामिल थे, उस कार्यक्रम का हिस्सा होना काफी सम्माजनक बात थी।’ मिशले ओबामा ने मुझसे कहा था कि उन्हें मेरे गीत ‘रंग दे बसंती’ पर नृत्य करना बहुत पसंद आया।




First Published: Tuesday, April 23, 2013, 11:59

comments powered by Disqus