सेक्स सिंबल रहीं ममता कुलकर्णी बन चुकी हैं स्प्रिचुअल क्वीन| Mamta Kulkarni

कभी सेक्स सिंबल रहीं ममता कुलकर्णी अब बन गईं हैं आध्यात्मिक

कभी सेक्स सिंबल रहीं ममता कुलकर्णी अब बन गईं हैं आध्यात्मिकज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : बॉलीवुड में नब्बे के दशक में घातक, करण अर्जुन और बाजी जैसी फिल्मों से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब पूरी तरह से आध्यात्मिक बन गई हैं। 41 साल की हो चुकी ममता का कहना है कि उन्होंने पिछले 12 वर्षों में न तो मेकअप किया है और न ही आईना देखा है।

एक वेबसाइट से बातचीत में ममता ने अपनी शादी की अटकलों को भी खारिज किया है। ममता ने विकी गोस्वामी से शादी की बात को महज अफवाह बताया है। ममता ने कहा, ‘मैंने किसी से शादी नहीं की और न ही मैं अब किसी से शादी कर सकती हूं। मैं विकी से प्रेम करती हूं और वह जानता है कि अब मैं ईश्वर से प्रेम करती हूं।’

साक्षात्कार में ममता ने कहा, ‘12-13 साल से न तो मेरे परिवार को पता था कि मैं कहा हूं और मैं क्या कर रही हूं। 24 घंटो में से मैं 18 घंटे भगवान की सेवा करती थी। मैंने 12 साल से न तो मेकअप किया है और न पार्लर गई हूं। इन वर्षों में मैंने कोई फिल्म नहीं देखी और न ही आईना देखा।’

चर्चा थी कि ममता कुलकर्णी ने इस्लाम धर्म अपना कर विकी गोस्वामी से शादी कर ली है। फिल्मों में कमबैक के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा, ‘क्या यह संभव है कि घी दोबारा से दूध बन जाए। या ऋषि वाल्मीकि फिर से वाल्या बन जाए। सलमान,शाहरुख और आमिर खान जो कभी रील लाइफ में मेरे हीरो हुआ करते थे, अब बदल गए हैं। अब मेरे हीरो मेरे पिता और सब धर्म के भगवान हैं।’

First Published: Sunday, July 21, 2013, 14:56

comments powered by Disqus