Last Updated: Monday, July 22, 2013, 18:39
बॉलीवुड में नब्बे के दशक में घातक, करण अर्जुन और बाजी जैसी फिल्मों से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब पूरी तरह से आध्यात्मिक बन गई हैं। 41 साल की हो चुकी ममता का कहना है कि उन्होंने पिछले 12 वर्षों में न तो मेकअप किया है और न ही आईना देखा है।