`कयामत से...` के विशेष प्रदर्शन में आमिर

`कयामत से...` के विशेष प्रदर्शन में आमिर

`कयामत से...` के विशेष प्रदर्शन में आमिरमुम्बई: साल 1980 में आई आमिर खान, जूही चावला अभिनीत फिल्म `कयामत से कयामत तक` के विशेष प्रदर्शन पर अभिनेता आमिर खान अपने परिवार और फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आए। फिल्म का विशेष प्रदर्शन इसके 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रखा गया था। फिल्म प्रदर्शन समारोह में आमिर अपनी पत्नी किरण राव, भाई फैजल खान, भांजे इमरान खान, उनकी पत्नी अवंतिका के साथ देखे गए। आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।

आमिर ने 25 साल पहले फिल्म `कयामत से कयामत तक` से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म 29 अप्रैल, 1988 को प्रदर्शित हुई थी।

उन्होंने फिल्म का विशेष प्रदर्शन शुरू होने से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, "मैं बहुत खुश हूं लम्बे समय बाद फिल्म की पूरी टीम एक जगह इकट्ठी हुई है। अब हम एक साथ बैठकर उन दिनों की यादों को ताजा करेंगे।"

फिल्म के निर्देशक मंसूर खान, अभिनेता मकरंद देशपांडे, गायक उदित नारायण और गायिका अल्का याज्ञनिक भी कार्यक्रम के मौजूद थे। फिल्म में मुख्य महिला किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जूही चावला व्यस्त होने के कारण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 12:59

comments powered by Disqus