करीना को शादी का खास तोहफा देंगे आमिर

करीना को शादी का खास तोहफा देंगे आमिर

करीना को शादी का खास तोहफा देंगे आमिरज़ी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : फिल्म कलाकार सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में जहां कुछ दिन शेष हैं। वहीं, आमिर खान ‘बेबो’ यानि करीना कपूर को खास तोहफा देने वाले हैं।

हिंदी सिनेमा में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ नाम से मशहूर आमिर इस समय शिकागो में यश राज की फिल्म ‘धूम-3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन उन्होंने करीना की शादी के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम में से एक दिन का समय निकाल लिया है। आमिर अपनी सस्पेंश थ्रिलर फिल्म ‘तलाश’ का संगीत लांच करने के लिए 18 अक्टूबर को मुम्बई पहुंच रहे हैं।

समाचार पत्र ‘डीएनए’ को एक सूत्र ने बताया, ‘धूम-3’ के अपने व्यस्त कार्यक्रम में से आमिर ने एक दिन का समय निकाल लिया है। वह करीना के लिए विशेष तौर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मुम्बई आ रहे हैं लेकिन इस मौके पर करीना यहां नहीं होंगी।

सूत्र ने बताया, आमिर ने निर्माताओं फरहान अख्तर एवं रितेश सिधवानी के साथ मिलकर एक योजना बनाई है। आमिर ने फैसला किया है कि वह करीना की शादी की खुशी अपनी ‘तलाश’ टीम के साथ बांटेंगे। इस मौके पर आमिर, रानी मुखर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रीमा कागती और अन्य कलाकार करीना के बारे में अपने विचार रखेंगे और उन्हें शादी की शुभकामनाएं देंगे।

First Published: Sunday, October 14, 2012, 14:29

comments powered by Disqus