Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 16:11

ज़ी न्यज ब्यूरो
मुंबई : मधुर भंडारकार उस समय काफी हताशा में पड़ गए थे, जब ऐश्वर्या राय ने उनकी बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट `हीरोईन` को लेकर देरी करनी शुरू कर दी। एक समय ऐसा भी आया, जब ऐश्वर्या की प्रेगनेंसी के चलते मधुर अपनी इस फिल्म को बंद करने का मूड बनाने लगे। और उसी समय, करीना कपूर सामने आईं और मधुर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बंद होने से बचा लिया।
अब ऐसा लग रहा है कि संजय लीला भंसाली अपने साथी मधुर की इस पीड़ा को देख एक सबक सीखा है और इसलिए उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के लिए कोई रिस्क लेने से तौबा कर लिया है। फिल्म साइन करने के समय कांट्रेक्ट के क्लॉज अभिनेत्रियों के लिए दिक्कतें खड़ी कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को भी हाल ही में एक क्लॉज नहीं मानने पर फिल्म से बाहर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, प्रसिद्ध निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी आगामी फिल्म रामलीला के लिए करीना को साइन किया था। इस बात की चर्चा है कि फिल्म `रामलीला` अभिनेत्री करीना कपूर के हाथों से निकल गई है क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के लिए प्रेगनेंसी संबंधी कोई शर्त मानने से इनकार कर दिया है। करीना ने फिल्म के लिए प्रेगनेंसी क्लाज पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है। गौर हो कि फिल्मों का निर्माण इन दिनों काफी नियमों एवं शर्तों से जुड़ा हो गया है। ऐसे में फिल्म के मुख्य महिला किरदार के लिए इस तरह के नियमों का पालन जरूरी कर दिया गया है। करीना के ऐसा करने से मना करने के बाद वह `रामलीला` में काम करने से वंचित रह गईं।
एक अग्रणी दैनिक के साथ बातचीत में एक सूत्र ने कहा कि बेबो और भंसाली के बीच पैसों को लेकर कोई मतभेद नहीं था, जैसा कि मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं। कथित तौर पर यह प्रेगनेंसी क्लाज था, जिस पर करीना ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। गौर हो कि अभिनेता सैफ अली खान के साथ करीना की शादी अगले माह प्रस्तावित है। ऐसे में भंसाली कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 11:01