Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 16:11
मधुर भंडारकार उस समय काफी हताशा में पड़ गए थे, जब ऐश्वर्या राय ने उनकी बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट `हीरोईन` को लेकर देरी करनी शुरू कर दी। एक समय ऐसा भी आया, जब ऐश्वर्या की प्रेगनेंसी के चलते मधुर अपनी इस फिल्म को बंद करने का मूड बनाने लगे।