Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 15:53
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: प्लेब्वॉय के कवर पेज पर न्यूड होनेवाली देश की बिंदास मॉडल शर्लिन चोपड़ा शादी करने की तैयारी में है। शर्लिन ने यह बात खुद कही है कि वह अगस्त में शादी करने जा रही है और यह शादी पूरी तरह से अरेंज्ड मैरेज है। यानी शर्लिन अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर रही है।
शर्लिन ने कहा कि यह अरेंज्ड मैरेज है। उन्होंने कहा कि इसमें मेरे माता-पिता इनवॉल्व नहीं हैं, लेकिन मेरी बहन और फैमिली के दूसरे लोगों ने इस रिलेशनशिप को फाइनल किया है और अब मैं अब सेटल होना चाहती हूं।
शर्लिन ने फिलहाल अपने होने वाले पति के बारे शर्लिन ने कुछ बताया नहीं है, लेकिन इशारा किया है कि वो फिल्म इंडस्ट्री का नहीं है। वह एक ऐसे लड़के से शादी करने जा रही हैं, जिसका फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक ताल्लुक नहीं है। वह कहती हैं, `वह एक शरीफ लड़का है और फिल्म इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा है।
अब यह बात देखनेवाली होगी कि शर्लिन अपनी शादी की इस बात पर कितनी कायम रह पाती हैं। शर्लिन चोपड़ा जल्द ही `कामसूत्र 3डी` नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के रिलीज से काफी पहले से वह सुर्खियों में है।
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 23:23