Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 15:53
प्लेब्वॉय के कवर पेज पर न्यूड होनेवाली देश की बिंदास मॉडल शर्लिन चोपड़ा शादी करने की तैयारी में है। शर्लिन ने यह बात खुद कही है कि वह अगस्त में शादी करने जा रही है और यह शादी पूरी तरह से अरेंज्ड मैरेज है।