किताबों से कहानियां ले बॉलीवुड : जॉन - Zee News हिंदी

किताबों से कहानियां ले बॉलीवुड : जॉन



मुम्बई: अभिनेता जॉन अब्राहम को लगता है कि बॉलीवुड फिल्मकारों को हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरणा लेने की बजाए किताबों से कहानियां लेनी चाहिए।

 

यहां 'इन ए बबल ऑफ टाइम' किताब के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद जॉन ने कहा,  हमारे फिल्मोद्योग में ज्यादातर समय हम अन्य फिल्मों खासकर अंग्रेजी फिल्मों से प्रेरणा लेते हैं लेकिन मुझे लगता है कि आप हमारी किताबों से ज्यादा प्रेरणा ले सकते हैं।

 

उन्होंने कहा,  अंग्रेजी में भी जो फिल्में अच्छी हैं उन्हें किताबों से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। इसलिए मुझे लगता है कि पढ़ना और नए विचार प्राप्त करना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

 

जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्होंने फिल्म बनाई तो वह किस किताब पर आधारित होगी। इस पर उन्होंने कहा,  मैं 20वीं सदी में लिखी गईं फंतासी किताबों का प्रशंसक हूं और मुझे जेफरी आर्चर पसंद हैं। मैंने उनकी सारी किताबें पढ़ी हैं और यदि मुझे एक हिंदी फिल्म बनानी पड़ी तो मैं आर्चर की किताब पर वह फिल्म बनाऊंगा।

 

जॉन ने रस्किन बोंड की कहानी 'सुसानाज सेवन हस्बेंड्स' पर आधारित फिल्म '7 खून माफ' में अभिनय किया था। वर्तमान में वह पांच अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही अपनी नई फिल्म 'हाउसफुल 2' में व्यस्त हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 18, 2012, 15:23

comments powered by Disqus