केटी पेरी को मिलेगा `हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम` सम्मान

केटी पेरी को मिलेगा `हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम` सम्मान

केटी पेरी को मिलेगा `हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम` सम्मान लॉस एंजेलिस : गायिका केटी पेरी का नाम अगले साल `हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम` सम्मानित कलाकारों में शामिल हो जाएगा। वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम` के अनुसार, पेरी (29) के साथ लियाम नीसन, ओरलैंडो ब्लूम और मैथ्यू मैकॉनगे को भी यह सम्मान दिया जाएगा।

`वॉक ऑफ फेम` की चयन समिति के अध्यक्ष डेविड ग्रीन ने सम्मान पाने वाले कलाकारों के नाम की घोषणा की।

संगीत श्रेणी में दिवंगत रैपर तुपाक शकुर, मोटॉन लीजेंड्स, हॉलैंड डोजेर हॉलैंड, ब्रिटिश रॉक स्टार जेफ लीन और ऑस्ट्रेलियाई संगीतकार रिक स्प्रिंगफील्ड को यह सम्मान दिया जाएगा।

फिल्मों की श्रेणी में अभिनेता सैली फील्ड, क्लाएर डेंस, रे डॉल्बी, जैक एच. हैरिस, पॉल मेजुर्स्की, टॉम शेरेक अभिनेत्री केली क्यूको, जेसिका लेंग का नाम सम्मान पाने वालों की सूची में शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 19:02

comments powered by Disqus