Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 04:31
लंदन : हॉलीवुड की पॉप स्टार केटी पेरी ने न्यूयार्क स्थित अपना घर बेच दिया है। इस मकान को बेचने से पेरी को 27.5 लाख अमेरिकी डॉलर मिला है।
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 27 वर्षीय गायिका ने वर्ष 2010 के सितंबर में इसी रकम पर यह मकान खरीदा था।
मकान खरीदने के एक महीने के बाद ही पेरी ने हास्य कलाकार रसेल ब्रांड से शादी की थी। त्रिबेका स्थित केटी का यह मकान 1,500 वर्ग फुट में था।
दिसंबर में इनके बीच अलगाव होने के बाद ब्रांड ने जनवरी में 60 लाख अमेरिकी डॉलर की संपत्ति खरीदी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 10:02