Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 09:26

लंदन : अभिनेता रसेल ब्रांड एक किताब लिखने का मन बना रहे हैं जिसमें वह अपनी पूर्व पत्नी केटी पेरी के साथ बिताए गए लम्हों पर रोशनी डालेंगे।
‘कांटैक्टम्यूजिक’ के मुताबिक, 37 वर्षीय इस अभिनेता का दिसंबर 2011 में ही पेरी के साथ संबंध खत्म हो गया था। दोनों का विवाह केवल 14 महीनों तक चल पाया। अब विवाह को जिंदगी का एक अहम हिस्सा बताते हुए अभिनेता एक किताब लिखना चाहते हैं।
ब्रांड ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं एक किताब लिखूंगा। हो सकता है कि अगली शादी तक इसके लिए इंतजार करूं या अगर मन बनता है तो इसे पहले भी अंजाम दे सकता हूं।’’
इससे पहले ब्रांड अपनी जिंदगी पर ‘माय बुकी वूक’ और ‘बुकी वूक 2: दिस टाइम इट्स पर्सनल’ जैसी किताबें लिख चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 09:26