Last Updated: Friday, January 20, 2012, 12:03
तिरुवनंतपुरम : केरल की प्राकृतिक आभा व सुंदरता पर ब्रिटिश अदाकारा और फैशन डिजाइनर सैडी फ्रोस्ट से लेकर अनेक नामचीन सेलिब्रिटीज मोहित हैं।
फैशन लैबल फ्रोस्ट फ्रेंच का अधिकार रखने वाली फ्रोस्ट ने लिखा है, ‘यह काफी शांत और आरामदायक जगह है।’ ‘हैरी पॉटर एंड द डेथली हालोज 2’ के अभिनेता बिल नाइघी की बेटी अदाकारा मेरी नाइघी भी केरल की सुंदरता पर मुग्ध हैं। भारतीय मूल की ब्रिटिश अदाकारा, गायिका प्रिया कालिदास का ट्वीट, ‘केरल काफी खुबसूरत जगह।’ भारतीय मूल की एक और कलाकार शोभना गुलाटी ने भी अपनी छुट्टियां मनाने के लिए कोच्चि और कुमाराकोम का रुख किया।
केरल के प्रशंसकों की सूची में पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो, आइरिश गायक बॉब जेल्डाफ, गायक मिक जेगर समेत अनेक चर्चित लोगों का नाम शुमार है। केरल पर्यटन निदेशक रानी जार्ज का कहना है, ‘कई विदेशी सेलिब्रिटीज छुट्टियां मनाने के लिए केरल का चयन कर रहे हैं। जो वह चाहते हैं शांति, सौंदर्य और समरसता सब उन्हें यहां मिलता है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 17:33