कैटरीना-अनुष्का से बहुत कुछ सीखा: शाहरूख

कैटरीना-अनुष्का से बहुत कुछ सीखा: शाहरूख

कैटरीना-अनुष्का से बहुत कुछ सीखा: शाहरूख
मुंबई : शाहरूख खान का कहना है कि कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसी युवा अदाकाराओं से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। 46 साल के अदाकार अनुष्का (24) और कटरीना (28) के साथ यश चोपड़ा की एक फिल्म में काम कर रहे हैं।

खान ने कहा कि कटरीना और अनुष्का के साथ काम करना हर्ष और गौरव की बात थी। यह एक अद्भुद अनुभव था। यह सीखने वाला अनुभव भी था। युवा अदाकाराओं के साथ काम करना मेरे लिए मददगार रहा।

उन्होंने कहा कि उन अदाकारों के साथ काम करना विलक्षण होता है जिनका अभिनय करने का तरीका नया होता है। एक दिन जब मैं वाईआरएफ स्टूडियो गया तो मेरे निर्देशक ने कहा कि मैंने फिल्म में अलग तरह से अभिनय किया है और यह मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफों में से था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 22:15

comments powered by Disqus