कॉन्स में रेड कॉर्पेट पर दिखेगा आराध्या का जलवा! Cannes

कॉन्स में रेड कॉर्पेट पर दिखेगा आराध्या का जलवा!

कॉन्स में रेड कॉर्पेट पर दिखेगा आराध्या का जलवा!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : कॉन्स में इस बार अभिषेक बच्चन एवं ऐश्वर्या बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जलवा भी देखने को मिलेगा। 66वें कॉन्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऐश्वर्या मुंबई से रवाना हो गई हैं। ऐश्वर्या के साथ आराध्या भी हैं। समझा जाता है कि रेड कॉर्पेट पर ऐश्वर्या के साथ आराध्या बच्चन भी नजर आएंगी।

66 वें कॉन्स समारोह में शिरकत करने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन पहले ही वहां पहुंच चुके हैं। ऐश्वर्या पिछले 11 साल से लगातार कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हैं।

कॉन्स काफी प्रतिष्ठित समारोह समझा जाता है। इसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड के नामचीन सितारे शिरकत करते हैं।

First Published: Friday, May 17, 2013, 11:13

comments powered by Disqus