Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 22:35

मुंबई : हिन्दी फिल्म जगत में एक मुकाम बना चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं कि वह क्षेत्रीय फिल्में करने को भी तैयार हैं। अभिनेता को `काय पो चे` में उनके काम के लिए सराहना मिली थी। दर्शक अब छह सितंबर को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म `शुद्ध देसी रोमांस` की उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सुशांत ने कहा, "मैंने कभी अपना करियर तय नहीं किया था। मैं मराठी समझ सकता हूं लेकिन बोल नहीं सकता। मैं हर चीज के लिए खुला हूं। मैं सिर्फ फिल्मों का हिस्सा होना चाहता हूं फिर वो मराठी, गुजराती और किसी में भी हो सकती हैं। इसीलिए मैं क्षेत्रीय फिल्में करने को तैयार हूं।"
`काय पो चे` के निर्देशक अभिषेक कपूर संग दोबारा काम करने वाले सुशांत कहते हैं कि वे एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा, "हम जब `काय पो चे` की शूटिंग कर रहे थे, उस समय उन्होंने मुझमें यह विश्वास बना लिया था। इस फिल्म में काम करने के लिए मुझसे पूछकर उन्होंने बड़ी कृपा की।"
एकता कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी चार्ल्स डिकेंस की उत्कृष्ट कृति `ग्रेट एक्सपेक्टेशंस` का रूपांतरण है। इसमें सुशांत प्रमुख पुरुष भूमिका में होंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 1, 2013, 22:35