Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 22:35
हिन्दी फिल्म जगत में एक मुकाम बना चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं कि वह क्षेत्रीय फिल्में करने को भी तैयार हैं। अभिनेता को `काय पो चे` में उनके काम के लिए सराहना मिली थी। दर्शक अब छह सितंबर को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म `शुद्ध देसी रोमांस` की उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं।