Last Updated: Friday, August 31, 2012, 14:26

मुंबई : गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता हिमेश रेशमिया का मानना है कि ‘खिलाड़ी’ के तौर पर अक्षय कुमार अनोखे हैं। हिमेश की ‘खिलाड़ी 786’ नामक फिल्म सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।
हिमेश ने बताया, खिलाड़ी’ श्रृंखला की फिल्में काफी लोकप्रिय हुई थीं और अक्षय एक धमाके के साथ फिर लौट रहे हैं। कहानी बेहतरीन और आकषर्क है। मेरा मानना है कि अक्षय ‘खिलाड़ी’ टाइटल भूमिका में लाजबाव हैं।
‘खिलाड़ी’ (1992), ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (93), ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ (95), ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ (96), ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ (97), ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ (99), और ‘खिलाड़ी 420’ (2000) जैसी खिलाड़ी श्रृंखला की फिल्में करने के बाद ‘खिलाड़ी ऑफ बॉलीवुड’ खिताब पाने वाले अक्षय ‘खिलाड़ी 786’ नामक एक एक्शन कॉमेडी के साथ फिर से लौट रहे हैं।
अक्षय, असिन, परेश रावल और हिमेश रेशमिया की मुख्य भूमिका से सजी इस फिल्म का निर्देशन आशीष आर मोहन ने किया है।
हिमेश ने बताया कि अक्षय के हरि ओम इंटरटेनमेंट के साथ मिल कर मेरी कंपनी एच.आर. म्यूजिक इस फिल्म का निर्माण कर रही है।
उन्होंने बताया, सात दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म का संगीत मैंने खुद दिया है। इसका संगीत काफी अच्छा है और दर्शक इसे पसंद करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 14:26