खुद को भाग्य शाली समझती हैं सोनाक्षी सिन्हा

खुद को भाग्यशाली समझती हैं सोनाक्षी सिन्हा

खुद को भाग्यशाली समझती हैं सोनाक्षी सिन्हा
मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को उम्मीद है कि अक्षय कुमार के साथ `राउडी राठौर` के बाद उनकी दूसरी फिल्म `जोकर` भी खूब सफल होगी। फिल्म `जोकर` के प्रचार के सिलसिले में सोनाक्षी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि यह फिल्म भी हमारी पिछली फिल्म की तरह सफल होती है यह हमारे लिए तथा हमारे फिल्म निर्माताओं के लिए भी अच्छा होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद को भाग्यशाली समझती हैं, सोनाक्षी ने संवाददाताओं से कहा कि यह तमगा मुझे आपने ही दिया है और कल यह किसी अन्य के नाम के साथ जुड़ जाएगा। वहीं, अक्षय ने कहा कि जब फिल्में चलती हैं तो सभी भाग्यशाली हो जाते हैं। यदि आप (संवाददाता) भी हमारी फिल्म में चरित्र भूमिका करते और यह सफल हो जाती तो आप भी भाग्यशाली होते। हर कोई भाग्यशाली है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 18:28

comments powered by Disqus