Last Updated: Monday, July 30, 2012, 18:28
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को उम्मीद है कि अक्षय कुमार के साथ `राउडी राठौर` के बाद उनकी दूसरी फिल्म `जोकर` भी खूब सफल होगी। फिल्म `जोकर` के प्रचार के सिलसिले में सोनाक्षी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि यह फिल्म भी हमारी पिछली फिल्म की तरह सफल होती है यह हमारे लिए तथा हमारे फिल्म निर्माताओं के लिए भी अच्छा होगा।